जयपुर: राजस्थान में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है. संघ लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया है. इनमें से एक अधिकारी को प्रदेश का अगला डीजीपी बनाया जाएगा. UPSC ने जिन तीन नामों को अंतिम पैनल में मंजूरी दी है, उनमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम शामिल है. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पैनल में से किसी एक अधिकारी के नाम को मंजूरी देंगे और जल्द ही राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएंगे. राजस्थान के पूर्व डीजीपी उत्कल रंजन साहू को हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
साहू के RPSC अध्यक्ष बनने के बाद डीजीपी पद रिक्त हो गया. सरकार ने अंतरिम व्यवस्था के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, लेकिन यह प्रभार 30 जून तक सीमित है क्योंकि 30 जून को मेहरडा सरकारी सेवा से रिटायर हो रहे हैं. राज्य सरकार की कोशिश है कि 30 जून तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति हो जाए, ताकि प्रदेश में पुलिस व्यवस्था में स्थायित्व और नेतृत्व सुनिश्चित किया जा सके. पुलिस महानिदेशक का पद खाली होने के बाद गृह विभाग ने राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार कर UPSC को भेजी थी. इसमें सेवा अवधि, वरिष्ठता, अनुभव और दो वर्ष की शेष सेवा शर्त का भी ध्यान रखा गया. UPSC ने सभी रिकॉर्ड, वरिष्ठता और अनुभव का आकलन कर तीन अधिकारियों – राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल – के नाम को फाइनल पैनल में रखा है.
राज्यों में डीजीपी की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के ‘प्रकाश सिंह बनाम भारत सरकार’ (2006) के आदेशों के तहत की जाती है. इस फैसले के अनुसार राज्य सरकार UPSC को योग्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की सूची भेजती है. UPSC उसमें से तीन नामों का पैनल बनाकर लौटाता है, राज्य सरकार को अनिवार्य रूप से इन्हीं तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी नियुक्त करना होता है. इस प्रक्रिया का मकसद डीजीपी की नियुक्ति में पारदर्शिता और राजनीतिक हस्तक्षेप को सीमित करना है.
राजीव शर्मा (1990 बैच):
राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में शामिल. विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, जैसे इंटेलिजेंस, लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस ट्रेनिंग. वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीपीआरडी (BPR&D) में डीजी हैं.
राजेश निर्वाण (1992 बैच):
बेहतरीन खुफिया कार्य का अनुभव. राजस्थान पुलिस में कई ज़िम्मेदारियां संभालने के बाद वर्तमान में राष्ट्रीय विमानपत्तन सुरक्षा बल में डीजी (दिल्ली) हैं.
संजय अग्रवाल (1992 बैच):
वर्तमान में राजस्थान के इंटेलिजेंस डीजी हैं. कानून-व्यवस्था, और खुफिया तंत्र में गहरी पकड़. मुख्यमंत्री कार्यालय से भी करीबी तालमेल