जयपुर: राजस्थान के नए DGP के लिए UPSC ने पैनल फाइनल किया. पैनल में IPS राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का नाम हैं. अब इन तीन IPS अधिकारियों में से एक को DGP की जिम्मेदारी मिलेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा DGP के नाम का चयन करेंगे. अब जल्द प्रदेश के नए DGP के नियुक्ति आदेश जारी होंगे.
#Jaipur: डिप्टी एडिटर शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) June 27, 2025
प्रदेश के नए DGP के लिए UPSC ने फाइनल किया पैनल, पैनल में हैं IPS राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल का...@RajGovOfficial @BhajanlalBjp @PoliceRajasthan @rituraj9999 @parmarshivendra pic.twitter.com/pV5290Nk8q