RPSC के 40वें अध्यक्ष पद पर यूआर साहू ने किया पदभार ग्रहण, बोले- अभ्यर्थियों के हित में होगा काम

नई दिल्लीः RPSC के 40वें अध्यक्ष पद पर यूआर साहू ने पदभार ग्रहण किया. सचिव रामनिवास मेहता ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि नए तरह का विभाग है, पहले कार्यप्रणाली को समझना जरूरी. 

कई चुनौतियां है, जिनका सामना किया जाएगा. 17 और 18 जून को RAS मुख्य परीक्षा 2024 होनी है. एक वर्ग परीक्षा तिथि बदलने की मांग कर रहा है, ये मेरी जानकारी में है. सभी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पारदर्शिका से करवाना प्राथमिकता है. 

पदभार संभालने के बाद साहू ने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में काम होगा. परीक्षा की गोपनीयता बरकरार रहेगी. पारदर्शिता और गोपनीयता में संतुलन बनाकर विश्वास जीतेंगे. मानव संसाधन की समस्या को भी हल करने के प्रयास होंगे.