अमेरिका ने TRF को किया आतंकी संगठन घोषित, एस. जयशंकर ने जताया आभार

अमेरिका ने TRF को किया आतंकी संगठन घोषित, एस. जयशंकर ने जताया आभार

नई दिल्ली : पाकिस्तान समर्थित TRF आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है. अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया है. TRF ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. वैश्विक आतंकी संगठन की लिस्ट में TRF को डाला है. TRF को पाकिस्तान का समर्थन मिलता है. 

वहीं अमेरिका के फैसले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आभार जताते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ भारत अमेरिका के साथ है. TRF को बैन करना अमेरिका का अच्छा कदम. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस.