नई दिल्लीः रूस को लेकर अमेरिका की 'गरम' और 'नरम' कूटनीति देखने को मिल रही है. शायद रूस को लेकर अमेरिका की यह कूटनीति लंबी नहीं चलेगी. एक तरफ तो अमेरिका बातचीत का मैत्रीपूर्ण रास्ता दिखा रहा है तो दूसरी तरफ रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का विकल्प आगे बढ़ा रहा है.
हालांकि ईरान, वैनेजुएला व चीन के साथ अमेरिका की यह कूटनीति सफल रही है. लेकिन रूस शायद झुकेगा नहीं, बल्कि जवाब देने के लिए तैयार हो जाएगा. अभी तक अमेरिका को आशा है कि दबाव में रूस कम्प्रोमाइज की टेबल पर आ जाएगा. जबकि अमेरिका की यह सोच गलत हो सकती है, ऐसे में माना जा रहा है कि रूस अपना रुख और सख्त कर सकता है.