जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के 19 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की गई है. पहली बार विभाग ने कार्रवाई के लिए सूर्योदय के स्थान पर सुबह 10:30 बजे का समय चुना गया. जब आयकर अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे तब कक्षाएं चल रही थी.
अचानक पहुंचे अधिकारियों को देख उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के कर्मचारी भी भौचक्के रह गए. सभी स्थानों पर सबसे पहले मौजूद कर्मचारियों व प्रबंधकों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए. इसके बाद उपलब्ध दस्तावेज व कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर नियंत्रण किया गया.
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों का विवरण जुटाया. छात्रों से भी वसूली जाने वाली फीस के बारे में पूछताछ होगी. लेखा पुस्तिकाओं से मिलान होगा. निर्मल गहलोत के साथ तरुण गहलोत, भंवरी गहलोत, करुणा गहलोत और ओमप्रकाश गहलोत की ITR का भी विस्तृत विश्लेषण होगा.
सभी उत्कर्ष कोचिंग संचालन करने वाली कम्पनी में निदेशक हैं. उत्कर्ष क्लासेस एण्ड एड्यूटैक प्रा. लि. उत्कर्ष कोचिंग की संचालक कम्पनी है. 2018 में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की शुरुआत हुई थी. उत्कर्ष के जोधपुर में 16, इंदौर, प्रयागराज और जयपुर में 1-1 ठिकानें पर छापेमारी हो रही.
शुरुआत से लेकर अब तक की सभी लेखा पुस्तिकाओं का विस्तृत विश्लेषण होगा. शुरुआती जांच में ही अनेक दस्तावेज जब्त किए जाने की सूचना मिल रही है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा छापेमारी कर रही है.
#Jaipur: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के 19 ठिकानों पर छापेमारी का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
पहली बार विभाग ने कार्रवाई के लिए सूर्योदय के स्थान पर चुना सुबह 10:30 बजे का समय, जब आयकर अधिकारी छापेमारी के...#RajasthanWithFirstIndia #IncomeTaxRaid #ITRaid #utkarshclasses @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/XfTGJGDPWZ