जयपुरः उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर छापेमारी से जुड़ा अपडेट सामने आया है. उत्कर्ष कोचिंग के 19 में से 17 ठिकानों पर छापेमारी समाप्त हो गई है. चार साल में 130 करोड़ का सरकार को हिसाब नहीं दिया. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा गुरुवार से छापेमारी कर रही है.
उत्कर्ष कोचिंग के सरदारपुरा स्थित मुख्यालय और कर्ताधर्ता निर्मल गहलोत के आवास पर देर रात तक सर्च चला. ऐसे में आज कल में आयकर छापेमारी कार्रवाई की समाप्ति हो सकती है. आयकर छापेमारी में अब तक 10 लाख की नकदी मिली है करीब 2 किलो सोने-चांदी की ज्वैलरी, प्रॉपर्टी निवेश के दस्तावेज मिले है.
#Jaipur: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर छापेमारी से जुड़ा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) January 5, 2025
उत्कर्ष कोचिंग के 19 में से 17 ठिकानों पर छापेमारी समाप्त, चार साल में 130 करोड़ का नहीं दिया सरकार को हिसाब...#RajasthanWithFirstIndia #UtkarshClasses @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/oqPuU73aDB