मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की जोड़ी ऑनस्क्रीन की हिट जोड़ियों में से एक है. दर्शक इन्हें एकसाथ परदे पर देखना काफी पसंद करते हैं और ये दोनों अबतक कई फिल्में साथ में कर भी चुके हैं. हाल ही में दोनों जी सिने अवॉर्ड्स 2023 (ZEE Cine Awards 2023) के प्री अवॉर्ड इवेंट में पहुंचे.
इस इवेंट में आलिया और वरुण ने मीडिया के कई सवालों का जवाब भी दिया. वहीं वरुण धवन ने तो अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर भी खुलासा किया.
दरअसल इवेंट के दौरान पैपराजी ने वरुण से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब वरुण ने बेहद ही मजेदार अंदाज में दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा, "मैं अपनी बीवी से बात करके आपको अपनी फैमिली प्लानिंग बताता हूं."
वरुण का जवाब सुन आलिया के साथ वहां एकत्रित सभी लोग हंसने लग जाते हैं, और अब तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को वरुण के जवाब देने का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जो कमेंट बॉक्स देख साफ पता चल रहा है.