राजस्थानः राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रचार प्रसार के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बारां के दौरे पर रहेंगी. जहां वो सीसवाली में जनसभा को संबोधित करेगी. इसके बाद राजे रणनीतिक तौर पर बारां, किशनगंज एवं छीपाबड़ौद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. इस दौरान चुनाव को लेकर उनका फीडबैक भी जानेगी.
इस दौरान उनके साथ सभा में सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा, प्रताप सिंह सिंघवी और ललित मीणा भी मौजूद रहेंगे.
#Baran: वसुंधरा राजे का बारां दौरा आज
— First India News (@1stIndiaNews) November 8, 2023
सीसवाली में आम सभा को करेंगी संबोधित, उसके बाद बारां, किशनगंज एवं छीपाबड़ौद में कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित, इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह...#RajasthanElection2023 #ElectionOnFirstIndia @VasundharaBJP @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/6de3cnRYVg
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने वसुंधरा राजे को झालरापाटन से अपना उम्मीदवार बनाया. गौरतलब है कि राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. जबकि नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे. वहीं इससे पहले 30 अक्टूबर से शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया कल यानि 6 नवंबर को अंतिम दिन के रूप में समाप्त हो चुकी है. अब सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है.