नई दिल्ली: 'भारत 24' का विकसित भारत 2047 विजन ऑफ न्यू इंडिया 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रहे. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत सिर्फ सपना नहीं है, विकसित भारत एक लक्ष्य है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करके रहेंगे. हमारे मन में छाया हुआ है कि भारत विकसित राष्ट्र बनकर रहेगा. मैंने भारत की बदलती तस्वीर देखी है.
'भारत 24' का विकसित भारत 2047 विजन ऑफ न्यू इंडिया 3.0 का आयोजन
— First India News (@1stIndiaNews) November 30, 2024
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबोधन...#Bharat24DevelopedIndia2047 #JagdeepDhankhar @Bharat24Liv @VPIndia pic.twitter.com/E2LXIgRBPx
उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैंने भारत का कायाकल्प देखा है. आज सबके हाथ में मोबाइल है. भारत में मोबाइल का निर्माण हो रहा है. बिना बिचौलियों के लाभार्थियों के खातों में पैसा जाता है.