Viksit Rajasthan 2047: मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बोले- विकसित भारत का सपना तब ही होगा साकार, जब प्रथम और अंतिम पंक्ति में खड़े लोग बराबर हो

जयपुर: फर्स्ट इंडिया का विकसित राजस्थान-2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया. ग्रामीण विकास विभाग का कार्यक्रम होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुआ. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगा पाए तो योजनाओं का लाभ जनता को मिल सकता है. जिला प्रमुख प्रधान और सरपंच की जिम्मेदारी है योजनाओं को लाभ सबको मिले. पारदर्शिता के साथ काम हो, किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हो.

गांधी जी ने गांवों के विकास के बारे में खूब जोर दिया:
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि गांव मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा. गांधी जी ने गांवों के विकास के बारे में खूब जोर दिया. कुटीर उद्योग, स्किल डवलपमेंट पर ध्यान देते थे.गांव में जो चीज बेहतर थी हम उनको संजोकर नहीं रख पाए. विकसित भारत का सपना तब ही साकार होगा.जब प्रथम और अंतिम पंक्ति में खड़े लोग बराबर हो. अंतिम पंक्ति का व्यक्ति हमारे साथ खड़ा नहीं हो सकता तब तक कुछ नहीं हो सकता.

ये काम हमें करना चाहिए था वो फर्स्ट इंडिया ने कर दिखाया:
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ये काम हमें करना चाहिए था वो फर्स्ट इंडिया ने कर दिखाया. मेरी नजर में ये पहला किसी मीडिया की पहल है जिसने हमारे विजन को आगे बढ़ाया. ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ विभाग है.जिसमें ग्राम पंच.से लेकर जिला प्रमुख और सांसद विधायक सब होते हैं.गांव में विकास होता है तो सबको दिखाई देता है. क्योंकि वहां बदलाव होता नजर आता है. 

सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत मिले:
डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र को लेकर अलग अलग धारणा है. ग्रामीण क्षेत्र से पलायन नहीं रोक पा रहे. क्योंकि वहां पर काम सही नहीं हो रहा. वहां रोजगार देना होगा तब जाकर पलायन रुकेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत मिले. योजनाओं में भ्रष्टाचार को बंद करना होगा जैसे हमने मनरेगा में किया. गांव और शहर की खाई ज्यादा बढ़ गई है उसको खत्म करना जरूरी है. अगर ग्रामीण क्षेत्र को विकसित कर दिया तो हमारा देश 2047 विकसित होकर रहेगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि चम्बल का पानी जयपुर सहित 13 जिलों को मिलेगा. कभी नहीं सोचा था कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे यहां से होकर गुजरेगा. लेकिन ये हुआ तो इसलिए हुआ कि हमारे प्रधानमंत्री विजनरी हैं. दूर की सोच लेकर चलते हैं तब ही हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.

सामरिक क्षेत्र में जो काम किया वो किसी ने सोचा नहीं:
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि विश्व पटल पर देश को आगे ले जाने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया. सामरिक क्षेत्र में जो काम किया वो किसी ने सोचा नहीं. आतंकियों को उनकी हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि देशभक्ति और देश हित प्रधानमंत्री के लिए पहले है. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा, ग्रामीण विकास विभाग की अति.मुख्य सचिव श्रेया गुहा और जुगल किशोर मीना आयुक्त EGS ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम में मौजूद रहे.