विक्रांत मैसी ने की एक्टिंग से संन्यास की घोषणा, कहा- समय आ गया खुद को संभालें और घर जाएं

विक्रांत मैसी ने की एक्टिंग से संन्यास की घोषणा, कहा- समय आ गया खुद को संभालें और घर जाएं

मुंबई : बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है. विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है. 

मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी. 

तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे पिछली 2 फ़िल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद. हर चीज़ के लिए और बीच की हर चीज़ के लिए.

गौरतलब है कि विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.