जयपुर: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. भर्ती परीक्षा में करीब 1 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 850 पदों के लिए हुई परीक्षा में 80.94 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. एक ही पारी में सुबह 11 से 2 बजे तक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. 5.11 लाख अभ्यर्थी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पंजीकृत थे. कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4 लाख 14 हजार 77 अभ्यर्थी उपस्थित हुई. 97 हजार 533 अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जयपुर में 250 परीक्षा केंद्रों पर 93 हजार 600 अभ्यर्थियों में से 72 हजार 416 अभ्यर्थी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आज सुबह 11 से 2 बजे तक एक पारी में आयोजित हुई. परीक्षा के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के लिए प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए. राजस्थान कमर्चारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से VDO परीक्षा का आयोजन हुआ. डीडवाना में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वीडीओ परीक्षा का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए बनाए 17 केंद्रों पर वीडीओ परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के लिए 725 वीक्षक, 30 पर्यवेक्षक,10 उप समन्वयक नियुक्त किए. 17 केंद्राधीक्षक,19 उप केंद्राधीक्षक,3 सतर्कता दल भी तैनात रहेग. जिला कलेक्ट्रेट पर परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया. मुख्यालय एडीएम मोहन लाल खटनवालिया को समन्वयक बनाया गया.
करौली जिला मुख्यालय पर पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए 11 केंद्र अधीक्षक, 13 अतिरिक्त केंद्र अधीक्षकों की नियुक्ति हुई. 17 पर्यवेक्षक और 6 डिप्टी कोऑर्डिनेटर तथा 395 वीक्षक भी तैनात किए. गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी और कैमरों की मदद से निगरानी की गई. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजन हुआ. जोधपुर में 119 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजित हुई. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और कलेक्टर गौरव अग्रवाल नजर रखे हुए. DCP विनीत बंसल और शाहीन सी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद है. परीक्षा की निगरानी के लिए 21 फ्लाइंग स्क्वॉड और 56 उप-समन्वयक तैनात किए गए. 4,000 शिक्षकों की टीम परीक्षा संपन्न कराएगी.