सवाई माधोपुरः रणथंभौर जंगल से सटे इलाके में चरवाहे पर टाइगर अटैक हो गया. टाइगर के हमले में उलियाना निवासी चरवाहा भरतलाल मीणा की मौत हुई है. भरत लाल मीणा जंगल क्षेत्र में बकरियां चराने गया था. इसी दौरान टाइगर ने हमला कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा रखा है. वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीण मृतक के शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे है.
आज शाम कुंडेरा रेंज में बाघ ने ग्रामीण भरत लाल पर हमला किया था. इसके बाद उसकी मौत हो गई है. वहीं मौके पर SDM अनूप सिंह, DSP उदय सिंह मीना मौजूद है. दोनों अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर रहे है.
#SawaiMadhopur #रणथंभौर जंगल से सटे इलाके में चरवाहे पर टाइगर अटैक का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 2, 2024
टाइगर के हमले में उलियाना निवासी चरवाहा भरतलाल मीणा की हुई है मौत, जंगल क्षेत्र में बकरियां चराने गया था भरत लाल मीणा.... #RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @dmsawaimadhopur pic.twitter.com/ojGiUgeXZl