उदयपुर: गोगुंदा के सायरा में बड़ी खबर है. कमोल के भील बस्ती में पैंथर का अधेड़ पर हमले मामले में बड़ी अपडेट सामने आयी है. देवाराम पर हमला करने वाले पैंथर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला है. सूचना पर सायरा पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया है.
सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर के शव को कब्जे में ले लिया है. बता दें कि कमोल के भील बस्ती में पैंथर ने 55 वर्षीय अधेड़ पर हमला किया है. हमले में देवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पैंथर ने घर के समीप बाड़े में बंधे भैंस के बछड़े पर हमला किया था. बछड़े की आवाज सुनकर देवाराम मौके के लिए दौड़ा बाड़े का दरवाजा खोलते ही पैंथर ने देवाराम पर हमला बोल दिया.पैंथर ने देवाराम के दोनों हाथों को नोच लिया.
पैंथर के हमले सूचना पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जहां से ग्रामीणों ने देवाराम को पदराडा अस्पताल पहुंचाया है. डॉक्टरों ने गंभीर हालत में 108 से उसे जिला अस्पताल रैफर किया.
#Udaipur #गोगुंदा के सायरा में इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 11, 2024
कमोल के भील बस्ती में पैंथर का अधेड़ पर हमले मामले में बड़ा अपडेट, देवाराम पर हमला करने वाले पैंथर को ग्रामीणों ने...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan pic.twitter.com/SR4xIlSdcc