IND vs SL Top Record: सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम, विकेट में मुरलीधरन आगे, जानें भारत-श्रीलंका के बीच टॉप-10 रिकॉर्ड्स

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में भारत-श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 168 वां मैच रहने वाला है. इससे पहले 167 मैच खेले जा चुके है. जिसमें से भारत ने 98 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका टीम ने 57 मुकाबले अपने नाम किये है. एक मैच टाई रहा है. जबकि 11 मैच बेनतीजा. इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी जड़े गये है. जिसमें श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, सबसे बड़ा स्कोर और सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड इंडिया के नाम दर्ज है. 

सबसे बड़ी जीत: इसी साल जनवरी में भारत ने श्रीलंका पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी. भारत ने तिरुवनंतपुरम वनडे में श्रीलंका को 317 रन से मात दी थी.
सबसे छोटी जीत: कोलंबो में 25 जुलाई 1993 को खेले गए वनडे में भारत ने श्रीलंका को 1 रन से हराया था.
सबसे ज्यादा रन: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खाते में श्रीलंका के खिलाफ 3113 रन दर्ज हैं.
सर्वश्रेष्ठ पारी: यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन्स में 264 रन जड़ चुके हैं.
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: यहां भी मुरलीधरन सबसे आगे हैं. 27 अक्टूबर 2000 में शारजाह वनडे में मुरलीधरन ने 30 रन देकर 7 विकेट झटके थे.
विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 96 शिकार किए हैं. इनमें 71 कैच और 25 स्टंपिंग है.
सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड भारत के नाम है. 15 दिसंबर 2009 को राजकोट वनडे में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट खोकर 414 रन जड़ डाले थे.
निम्नतम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के खाते में है. श्रीलंका की टीम 29 अक्टूबर 2000 को शारजाह वनडे में भारत के खिलाफ महज 50 रन पर ढेर हो गई थी.
सबसे ज्यादा शतक: इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक जमाए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंका के लीजेंड स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम भारत के खिलाफ 74 विकेट दर्ज हैं.

गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.