नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच गए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पुतिन का विमान लैंड हुआ. इसके बाद पुतिन पालम एयरपोर्ट पर विमान से बाहर आए. पीएम मोदी ने पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने गले मिलकर स्वागत किया. भारतीय परंपरा के अनुसार पुतिन का स्वागत किया गया.पुतिन की इस यात्रा से भारत-रूस के बीच आर्थिक सहयोग को नई गति मिलेगी. एक बड़े कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति पुतिन भारत आए हैं. इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत बढ़ावा मिलेगा. भारत का लक्ष्य है रूस के साथ व्यापारिक घाटे को कम किया जाए.
भारतीय निर्यात बढ़ाने के लिए कई क्षेत्रों में अवसर तलाशे जा रहे हैं. जिनमें फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पाद और समुद्री उत्पाद प्रमुख हैं. इससे भारतीय व्यवसाय और उत्पादों को बड़ा बाजार मिलेगा. साथ ही किसानों की आय, नौकरी के अवसर तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पुतिन की भारत यात्रा के दौरान कई अहम समझौते और MoUs होने की उम्मीद है. विशेषकर शिपिंग, हेल्थकेयर, उर्वरक, और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में MoUs हो सकते हैं. लोगों के बीच संपर्क, मॉबिलिटी पार्टनरशिप, सांस्कृतिक सहयोग और वैज्ञानिक साझेदारी में भी अहम प्रगति देखने को मिल सकती है.