रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आएंगे भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किया स्पष्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आएंगे भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किया स्पष्ट

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आएंगे. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्पष्ट किया है. हालांकि अभी पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय नहीं हैं. 

अमेरिकी टैरिफ वॉर के बीच पुतिन का यह दौरा काफी अहम है. आखिरी बार 2021 में  पुतिन भारत आए थे, उस समय पुतिन मात्र 4 घंटे रुके थे. इस दौरान भारत और रूस के बीच 28 समझौते पर दस्तखत हुए थे.

पीएम मोदी के कार्यकाल में पुतिन 6वीं बार भारत यात्रा करेंगे. चीन के बाद भारत रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. रूस से भारत हर साल 11.33 लाख करोड़ से ज्यादा का रूसी तेल खरीद रहा है.