नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7वें चरण की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
चंडीगढ़ के अलावा पंजाब की सभी 13 सीटों और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 सीटों पर आज मतदान होगा.
---7वें चरण में ये दिग्गज चुनावी मैदान में---
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरा से आरके सिंह
महराजगंज से पंकज चौधरी
मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल
चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर
---इन राज्यों में हो रहा मतदान---
प्रदेश सीट उम्मीदवार
पंजाब 13 328
उत्तर प्रदेश 13 144
पश्चिम बंगाल 9 124
बिहार 8 134
ओडिशा 6 66
हिमाचल प्रदेश 4 37
झारखंड 3 52
चंडीगढ़ 1 19
गौरतलब है कि अबतक 6 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.