LokSabha elections 2nd phase 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया मतदान

जयपुरः लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण को लेकर मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है. जहां देश की 89 जबकि राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मतदान किया. मतदान के बाद सीपी जोशी कहा कि एक वोट से देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है. 

इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सपत्नीक मतदान किया. वसुंधरा ने मतदान किया. महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने मतदान किया. 

राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. 

इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,80,78,399 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 26,837 सर्विस वोटर हैं. इन क्षेत्रों में 1,44,48,966 पुरुष, 1,36,02,272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. 18-19 वर्ष आयु के 8,66,325 नव मतदाता पंजीकृत हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3,22,829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,01,742 मतदाता हैं. पाली में सबसे ज्यादा 23,48,274 मतदाता पंजीकृत हैं. अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19,99,399 मतदाता पंजीकृत हैं. 

इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें 145 पुरूष और 7 महिलाएं हैं. सर्वाधिक 18 प्रत्य़ाशी चित्तौड़गढ़ और सबसे कम 7 प्रत्य़ाशी झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. 

दूसरे चरण में 28,758 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसमें 4,778 शहरी, 23,327 ग्रामीण सहित 653 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. मतदान प्रोत्साहन के लिए 1,768 विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से महिला और युवा  832-832 तथा 104 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिक  संचालित करेंगे. 

मतदान प्रक्रिया की होगी लाइव वेबकास्टिंगः
कुल 28,758 मतदान केंद्रों में से चयनित 14,460 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. कंट्रोल रूम के माध्यम से इन बूथों पर निगरानी रखी जाएगी. मतदान कार्य में कुल 34,931 बैलेट यूनिट, 34,931 कंट्रोल यूनिट और 37,329 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली जाएंगी.

मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए राज्य और जिला स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केंद्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉक पोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे.

82,487 सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनातीः
स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन क्षेत्रों में 1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे. शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 82,487 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड और आरएसी जवान तैनात किए गए हैं. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा में सहयोग करेंगी.