नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का 'रण' जारी है. आज 5वें चरण का चुनाव शुरू हो रहा है. आज होने वाले मतदान के दौरान 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
5वें चरण की 49 सीटों पर 9 बजे तक 9.28 फीसदी मतदान हो चुका है. बिहार में 8.86%, जम्मू-कश्मीर में 7.63%, झारखंड में 11.68%, लद्दाख में 10.51%, महाराष्ट्र में 6.33%, ओडिशा में 6.87%, उत्तर प्रदेश में 12.89% और पश्चिम बंगाल में 15.35% मतदान हो चुका है.
---5वें चरण की हाईप्रोफाइल सीटें---
-लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह होंगे उम्मीदवार
-रायबरेली से कांग्रेस से राहुल गांधी से मैदान में
-अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी और कांग्रेस किशोरी लाल शर्मा आमने-सामने
-बिहार के हाजीपुर से चिराग पासवान मैदान में
-सारण से RJD के रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी मैदान में
-मुंबई उत्तर में पीयूष गोयल कैंडिडेट
-मुंबई उत्तर-मध्य से भाजपा के उज्ज्वल निकम मैदान में
-बारामूला में NC के उमर अब्दुल्ला होंगे कैंडिडेट
- कल्याण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे का मुकाबला वैशाली दारेकर-राणे के खिलाफ है.
गौरतलब है कि अबतक 4 चरणों के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है. आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, इसके तहत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. तो वहीं 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा. और चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.