जयपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा करणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आम चुनाव - 2023 के घोषित कार्यक्रम के मद्देनजर दिनांक 3 जनवरी 2024 को सायंकाल से सूखा दिवस घोषित किया है.
इस सम्बंध में वित्त(आबकारी) विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम -1951 की धारा 135 -ग के प्रावधानों के तहत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से 5 जनवरी को मतदान समाप्ति तक समस्त करणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व उसके 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में एवं मतगणना दिवस 8 जनवरी 2024 को नगर परिषद् क्षेत्र करणपुर में सूखा दिवस घोषित किया गया है.
पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक सम्बंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस यथावत रहेगा.