LokSabha Election 7th Phase Voting: देशभर में जारी है 7वें चरण का मतदान, जानिए, दोपहर 1 तक का मतदान प्रतिशत

LokSabha Election 7th Phase Voting: देशभर में जारी है 7वें चरण का मतदान, जानिए, दोपहर 1 तक का मतदान प्रतिशत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 7वें चरण की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यह शाम 6 बजे खत्म होगी. अब तक यानी दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. चलिए जानते है अब तक 8 राज्यों में कहां कितनी वोटिंग हुई है.

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत: 
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में 35.65% , चंडीगढ़ में 40.14%, हिमाचल प्रदेश में 48.63%, झारखंड में 46.80%, ओडिशा में 37.64%, पंजाब में 37.80%, यूपी में 39.31%, पश्चिम बंगाल में 45.07% मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 24.25%, चंडीगढ़ में 25.03%, हिमाचल प्रदेश में 31.92%, झारखंड में 29.55%, ओडिशा में 22.64%, पंजाब में 23.91%, यूपी में 28.02%, पश्चिम बंगाल में 28.10% मतदान हुआ

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग हुई है.

गौरतलब है कि अबतक 6 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.