श्रीकरणपुरः श्रीकरणपुर में चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तिथि का ऐलान कर दिया है. श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जनवरी को मतदान होगा. चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. करणपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हुई है.
#Jaipur: श्रीकरणपुर में 5 जनवरी को होगा मतदान
— First India News (@1stIndiaNews) December 5, 2023
इसके लिए 12 दिसंबर को गजट नोटिफिकेशन होगा जारी, 19 दिसंबर होगी नामांकन की अंतिम तिथि, संवीक्षा होगी 20 दिसंबर, 22 दिसंबर तक लिए...#RajasthanElection2023 @CeoRajasthan @ECISVEEP @rituraj9999 pic.twitter.com/4GawlkrMSW
इसके लिए 12 दिसंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. जिसके लिए 19 दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. इस तिथि तक उम्मीदवार नामांकन भर सकते है. संवीक्षा 20 दिसंबर को होगी. जबकि 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते है. वहीं 5 जनवरी को मतदान, 8 जनवरी को मतगणना की जाएगी. 10 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तिथि जारी की.
आपको बता दे कि श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था. दिल्ली एम्स में कुन्नर ने आज अंतिम सांस ली थी. विधायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इसके बाद इस सीट पर चुनाव को कैंसिल कर दिया गया था.