करौली के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी, 3 गेट खोलकर की जा रही 4000 क्यूसेक जल निकासी

करौली के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी, 3 गेट खोलकर की जा रही 4000 क्यूसेक जल निकासी

करौली : जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी है. पांचना बांध के तीन गेट खोलकर 4000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. अब पांचना बांध का जल स्तर 257.30 मीटर हुआ. पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. पूर्व में 1 अगस्त को बांध का जलस्तर 258.35 मीटर होने पर गेट खोले गए थे. 5 अगस्त को 256.80 मीटर जलस्तर पर जल निकासी रोकी गई थी. बांध का जलस्तर 258.25 मीटर होने पर फिर बांध के गेट खोले गए थे. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह जाटव, JEN भवानी सिंह और JEN सुदेश गुर्जर बांध पर नजर रखे बनाए हुए हैं. 

आपको बता दें कि प्रदेशभर में मानसूनी बारिश हो रही है. करौली के हिण्डौन सिटी क्षेत्र में पिछले 3 घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी है. हिंडौन शहर सहित क्षेत्र में हर जगह पानी ही पानी हुआ. हर जगह की सड़क बारिश के कारण जलमग्न हुई. पिछले 3 घंटे में 80 एमएम से भी अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

शहर के कटरा बाजार सहित अन्य बाजारों में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ.कटरा बाजार सराफा बाजार कंबलवल बाजार डेम्प रोड की सैकड़ो दुकानों में पानी भरा. दुकानों में पानी भरने के कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ. हिंडौन क्षेत्र जगर बांध में भी पानी की बहुत ज्यादा आवक हो रही है. झमाझम बारिश के कारण हिंडौन के अधिकांश निजी विद्यालयों ने अवकाश किया. 

करौली के हिंडौन शहर में झमाझम बारिश हो रही है. हिंडौन शहर की लगभग कम से कम 1000 दुकानों में पानी भरा. बारिश के कारण व्यापारियों को लगभग 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. कटरा बाजार भाईलापुरा शीतला चौराहा डेम्प रोड सहित आने को बाजारों में पानी भरा. प्रशासन के अनुसार लगभग 150 एमएम बारिश दर्ज की गई. हिंडौन शहर के लगभग सभी विद्यालयों का अवकाश कर दिया गया. कई बाजारों में व्यापारियों के गर्दन तक पानी आ गया. शहर की कई पुरानी इमारतें भी गिरकर ध्वस्त हो गई. पुलिस एवं प्रशासन जगह-जगह जाकर नुकसान का आकलन कर रहा है.