टोंकः बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश के चलते बांध में पानी की आवक तेज़ हो गई है. पिछले 24 घंटे में बांध में करीब 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई. बांध का जल स्तर बढ़कर 312.64 RL मीटर हुआ. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर है.
बांध से जयपुर,अजमेर और टोंक के करीब एक करोड़ से भी ज़्यादा की आबादी की प्यास बुझती है. बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी के बहाव में इजाफा हुआ है. त्रिवेणी नदी 2.40 मीटर के उफान पर बह रही है. बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में अब तक 267 MM बारिश हुई है.