जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि भरतपुर संभाग में डीग के नगर में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है.
डीग के नगर में दर्ज 9 इंच बारिश हुई है. डीग के पहाड़ी में 118 MM बारिश दर्ज की गई है. डीग और डूंगरपुर में भारी बारिश का जोर रहा है. बांसवाड़ा और बारां के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य राजस्थान के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक एक परिसंचरण तंत्र मौजूद है. 9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं 10 और 11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मध्यम बारिश, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. 12 से 13 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण पूर्वी राजस्थान में और भारी बारिश होने की संभावना है.
#Jaipur: प्रदेश में बारिश से जुड़ी ताजा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी, जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा, भरतपुर संभाग में डीग के...#RajasthanWithFirstIndia @Journovinod_ @RajGovOfficial pic.twitter.com/cwEMCgr1rz