जयपुर: जल संसाधन विभाग ने राजस्थान के बांधों में आए पानी का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 87.43 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे में 10.39 MQM पानी की आवक हुई है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में 97.89 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में 94.11 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में 80.94 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में 73.53 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में 72.88 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 406 बांध लबालब हो चुके हैं.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों के जलस्तर से जुड़ी ताजा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) October 3, 2024
जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा, बांधों में कुल भराव क्षमता का 87.43 प्रतिशत पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/FSrFft43RY