जयपुर: राजस्थान के मानसून से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश में 143 स्टेशनों पर बारिश दर्ज हुई है. जल संसाधन विभाग के 38 बांधों पर बारिश दर्ज की गई है.
टोंक के ठिकरिया बांध में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है. गंगापुर सिटी के नादौती में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई है. सवाई माधोपुर के पंचालस में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है. धौलपुर के सोमकमला अंबा पर 24 एमएम बारिश की गई है.
राजस्थान के 10 जिलों से हो चुकी है मानसून की विदाई:
बता दें कि राजस्थान के 10 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग के के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है.
बीसलपुर बांध से जुड़ी अपडेट:
वहीं अगर बात बीसलपुर बांध की बात करें तो बीसलपुर बांध से 22वें दिन भी पानी का डिस्चार्ज जारी है. बांध का एक गेट खोलकर पानी का डिस्चार्ज जारी है. गेट नंबर 9 को 0.25 मीटर पर खोल कर पानी का डिस्चार्ज जारी है. बीसलपुर बांध से 1503 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.90 मीटर है.