बूंदी में तेज बारिश से जलभराव, कई गांव बने टापू, लोगों ने घरों की छत पर बैठकर गुजारी रात, लाखेरी में मेज नदी का विकराल रूप

बूंदी में तेज बारिश से जलभराव, कई गांव बने टापू, लोगों ने घरों की छत पर बैठकर गुजारी रात, लाखेरी में मेज नदी का विकराल रूप

बूंदी: तेज बारिश की वजह से बूंदी के कई क्षेत्रों में जलभराव की खबर सामने आई है. लाखेरी उपखंड क्षेत्र के खरायता ग्राम पंचायत का डपटा गांव टापू बन गया है. NDRF की टीम और पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला है. रेस्क्यू करने के लिए पानी में NDRF की टीम उतरी. वहीं, चंद्रपुरिया व खेड़ली देवजी गांव में भी 15 लोग फंस गए है. डपटा गांव में महिला ने नीम के पेड़ पर बैठकर जान बचाई. 

प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटा. मेज नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर गांवो में हाहाकार है. लोगों ने घरों की छत पर बैठकर रात गुजारी. उपखंड क्षेत्र में बाढ़ के हालातो को देखकर अधिकारी अलर्ट जारी किया. उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे है. नीम का सहारा लेकर खरायता गांव में फंसे दंपति का NDRF ने रेस्क्यू किया. दंपति सहित पशुओं का रेस्क्यू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद NDRF ने दंपति को बाहर निकाला. SDM अरविंद शर्मा व DYSP नरेंद्र नागर बाढ़ ग्रसित इलाकों की मॉनिटरिंग कर रहे है.

बूंदी के नैनवां में जेसीबी सहित बहे युवक का दो दिन बाद भी सुराग नहीं लगा. बांसी कस्बे में जेसीबी से नाला पार करते समय 3 युवक बहे गये थे. दो युवक तैरकर बाहर निकल गये और एक युवक लापता हुआ था. रेस्क्यू टीमों द्वारा युवक को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है. देई थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर मौजूद है. नैनवां उपखंड के बांसी कस्बे का मामला है. 

बूंदी के लाखेरी में मेज नदी ने विकराल रूप किया. नदी पर 18 से 20 फीट की चादर चल रही है. लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नदी के आसपास के सभी गांव टापू बने  है. 1 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है. नदी से गुजरने वाली दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन भी प्रभावित हो सकती है. शहर में पानी सप्लाई का फिल्टर टैंक पूरी तरह डूबा हुआ है.  

बूंदी के इंद्रगढ़ में मेज नदी के उफान पर चलते गांव टापू बन गए है. मालियों की बाडिया,पचीपला गांव टापू बन गए. आज NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. 3 दिन से बिजली नहीं आने से मोबाइल बंद हुए. पचीपला गांव के ग्रामीणों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते समय ट्रैक्टर पानी में गिर गया. गनीमत रही नहीं कोई जनहानि हुई.