जयपुरः राजस्थान के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चिकित्सा विभाग के तीन कैडर की भर्ती प्रक्रिया पूरी की है. 8 कैडर की भर्तियों में से 109 नेत्र सहायक, 67 दंत तकनीशियन, 155 ECG टेक्नीशियन के नियुक्ति आदेश जारी किए गए. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अपना वादा निभाया है.
चिकित्सा विभाग में 8 कैडर की भर्तियों में से 109 नेत्र सहायक, 67 दंत तकनीशियन, 155 ECG टेक्नीशियन के नियुक्ति को इतंजार के बाद आखिर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए है. जिसको लेकर निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी कुछ ही दिनों में संपूर्ण देशभर में आचार संहिता लगने वाली है. लेकिन चिकित्सा विभाग ने त्वरित काम करते हुए आचार संहिता से ठीक पहले नियुक्ति आदेश जारी किए है. जिसके बाद बेरोजगारों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.