डीडवाना: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते क्षेत्र में 6 दिनों से डीडवाना जिले में भी लगातार असर देखा जा रहा है. जहां बीते पांच दिनों से तेज हवाओं का दौर जारी रहा और आसमान में घने बादलों की आवाजाही के साथ जिले के डिडवाना और लाडनूं में अल सुबह से ही घना कोहरा क्षेत्र में छाया हुआ है,
कोहरा पांच बजे से छाना शुरू हुआ जो अब तक जारी है, क्षेत्र में छाए घने कोहरे की वजह से डीडवाना ज़िला मुख्यालय से निकलने वाले हाइवे पर खासा असर देखा जा रहा है, हाइवे पर कोहरे से कम विजिबिलिटी की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर छोटे वाहन चालक कार चालको को घने कोहरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
वहीं रेल यातायात में भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. लेकिन किसानों को इस कोहरे से फसलों में फायदा मिलेगा. किसानों का यह भी मानना है की अभी लगातार जो कोहरा छा रहा है बरसात के समय में लगातार इसी तरह बरसात का दौर जारी रहता है.