जयपुर: राजधानी जयपुर में मौसम की चाल बदल गई है. पिछले कई दिनों से उमस भरे मौसम से अब लोगों राहत मिली है. राजधानी में दोपहर में मौसम पलटा और घने बादल छा गए जिसके बाद से जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले मौसम विभाग ने भी जयपुर सहित18 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया था. जिनमें जयपुर शहर, बीकानेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर ये वो जिले हैं, जहां पर बारिश तेज हो संभावना है.
गौरतलब है कि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन आगे बढ़ते-बढ़ते वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो गया है ये सिस्टम इतना स्ट्रॉन्ग है कि इसके असर से राजस्थान सहित कई जिलों पर है. जिसके कारण राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है.