राजस्थान में एक बार फिर शुरू हुआ मौसम परिवर्तन का सिलसिला, नए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स से 1 से 2 डिग्री तक गिरा तापमान

राजस्थान में एक बार फिर शुरू हुआ मौसम परिवर्तन का सिलसिला, नए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स से 1 से 2 डिग्री तक गिरा तापमान

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है. बीती रात एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स से 1 से 2 डिग्री तक तापमान गिरा है. आज जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग को छोड़ शेष प्रदेश मे मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज से 28 मार्च तक मौसम में आंशिक बदलाव होंगे. सिस्टम के प्रभाव से हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है. 

 

नए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वहीं कल 40.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा. जयपुर में तेज धूप के साथ दिनभर आसमान साफ रहा, 38 डिग्री  तापमान दर्ज हुआ.

Advertisement