राजस्थान में बदलने लगा मौसम का मिजाज, दिन में धूप तो रात को गुलाबी ठंडक का अहसास, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बदलने लगा मौसम का मिजाज, दिन में धूप तो रात को गुलाबी ठंडक का अहसास, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा. दिन धूप तो रात को गुलाबी ठंडक का अहसास होने लगा. विदाई हो रहे मानसून की दस्तक से मौसम में बदलाव के संकेत है. मौसम विभाग से आज प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. नए वेदर सिस्टम से शुरू हुए बारिश से ठंडक बढ़ने लगी. पिछले दिनों शेखावाटी के एरिया में बारिश से तापमान में गिरावट हुई. 

शेखावाटी अंचल में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंचने लगा. सबसे कम तापमान सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पिलानी में 19.2, चूरू में 18.4 और हनुमानगढ़ में 19.1 डिग्री पर पारा पहुंचा. वहीं लेकसिटी उदयपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे है.