Weekly Horoscope (10 से 16 नवंबर 2024 ) : जानिए क्या कहते हैं इस सप्ताह 12 राशि वाले लोगों के ​भाग्य के सितारे, किसकी चमकेगी किस्मत, किसका भाग्य देगा साथ

Weekly Horoscope (10 से 16 नवंबर 2024 ) : जानिए क्या कहते हैं इस सप्ताह 12 राशि वाले लोगों के ​भाग्य के सितारे, किसकी चमकेगी किस्मत, किसका भाग्य देगा साथ

जयपुर: भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास से जानें अपना आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा. तो चलिए जानते हैं किसके भाग्य में है खुशी है और किसे मिलता है गम, किसको मिलता है प्यार और किस पर होती है पैसों की बौछार.

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी. मेष राशि वाले इस बात का पूरा ध्यान रखें कि इस सप्ताह आपकी बात से ही आपकी बात बनेगी और बिगड़ेगी. ऐसे में आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मेें मनचाही सफलता पाने के लिए बुद्धि और विवेक का प्रयोग करते हुए बहुत धैर्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ मिलजुलकर काम करने पर ही आप अपने काम को समय पर सही तरीके से पूरा कर पाएंगे. सप्ताह के मध्य में धन का खर्च बढ़ेगा और घरेलू चिंताएं घेरे रहेंगी. छात्रों को मनचाही सफलता की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की दरकार रहेगी. कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच में तालमेल बिठानें में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं.
सप्ताह के उत्तरार्ध में सेहत संबंधी दिक्कतें होने की आशंका है. ऐसे में इस दौरान अपना खान-पान और दिनचर्या सही रखें और किसी भी शारीरिक समस्या को इग्नोर करने की भूल बिल्कुल न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है. ऐसे में इसी दौरान कारोबार से जुड़े फैसले या डील करना उचित रहेगा. हालांकि जोखिम भरे निवेश से आपको पूरे सप्ताह बचने की जरूरत बनी रहेगी. प्रेम संबंध में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा. जीवनसाथी की सेहत चिंता का विषय बन सकती है. 
उपाय: रुद्राक्ष की माला से ॐ नमः शिवाय मंत्र का एक माला जप जरूर करें.

वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों के यह सप्ताह करियर और कारोबार के लिए शुभ तथा सेहत और संबंध के लिए थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको नौकरी अथवा व्यवसाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यात्रा में भले ही भागदौड़ और थकान भरी रहे लेकिन यह मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होगी. यात्रा के दौरान आपके प्रभावी लोगों के संबंध बनेंगे. आपके लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. काम धंधे में गतिशीलता आएगी. यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो इस सप्ताह किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से आपकी यह कामना पूरी हो सकती है. सेहत और संबंध की दृष्टि से वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में मतभेद मनभेद में न बदलने पाए. इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन इस दौरान उचट सकता है. संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बनेगी. यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में बने हुए हैं तो उसमें समस्याएं पैदा हो सकती हैं. परिजन आपके प्रेम संबंध को अस्वीकार कर सकते हैं या फिर किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी से बेवजह का तनाव पैदा हो सकता है. खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. 

उपाय: चीटियों को आटा डालें.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. घर में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. प्रियजनों से मेल-मिलाप का अवसर प्राप्त होगा. यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो किसी नये सहयोगी की मदद से आप अपने टारगेट को समय से पहले पूरा कर पाएंगे. इस सप्ताह आपको कोई बड़ा पद या फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. यदि आप कारोबारी हैं तो आपका बाजार में फंसा हुआ धन आश्चर्यजनक तरीके से निकल आएगा. पार्टनरशिप में व्यवसाय करने वाले लोगों के आपस में लेन-देन के मामले सुलझेंगे. महिला प्रोफेशनलों को सप्ताह के उत्तरार्ध में तरक्की करने का कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है. इस दौरान कामकाज के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं मनचाहा लाभ प्रदान करने वाली रहेंगी.
सप्ताह के मध्य में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपने किसी शुभचिंतक या फिर मित्र की मदद से जीवन का कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. हालफि-लहाल में हुई दोस्ती प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है तो वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े कार्य में मनचाही सफलता की प्राप्ति होगी. 
उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको करियर या कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है. आपकी सेहत अच्छी और आपका पराक्रम बढ़ा रहेगा. आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी, लेकिन आपको जोश में आकर होश खोने से बचने की जरूरत भी बनी रहेगी. वाहन सावधानी के साथ चलाएं और कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें. पारिवारिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है. किसी भी बड़े फैसले को लेते समय आपको परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा.
परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि पर आपको गर्व होगा. यदि आप समाज सेवा या राजनीति से जुड़े हैं तो आपको कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है. आपका पद और कद बढ़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह पूरा सप्ताह अनुकूल बना रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही मेहरबान रहेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद से लंबित पड़े कार्य में गति आएगी. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे. आपसी विश्वास बढ़ेगा. परिजन आपके प्रेम संबध पर शादी की मुहर लगा सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. घर में धार्मिक मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. 
उपाय: जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न एवं वस्त्र का दान करें.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचने की बहुत जरूरत है. इस सप्ताह यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना बने तो आपको ऐसा करने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं करना चाहिए. साथ ही साथ अपने काम को कल पर टालने की बजाय अतिरिक्त समय देकर समय पर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. नौकरीपेशा लोगों को अपने सीनियर और जूनियर दोनों के साथ उलझने की बजाय मिलाजुला कर काम करने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको अपने सेहत और करियर को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको आर्थिक एवं शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह के पूर्वार्ध में छोटे भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव रह सकता है, लेकिन सुखद पहलू यह है कि सप्ताह के उत्तरार्ध तक किसी शुभचिंतक या परिवार के वरिष्ठ सदस्य की मध्यस्थता से सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आपके रिश्ते एक बार फिर से पटरी पर आ जाएंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको प्रिय चीज की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर बात बन सकती है, लेकिन ध्यान रहे किसी को प्रभावित करने के लिए दिखावा न करें अन्यथा आपका मजाक भी बन सकता है. उतार-चढ़ाव भरे समय में आपका जीवनसाथी आपका संबल बनेेगा. 
उपाय: प्रतिदिन गाय को गुड़ खिलाएं और सूर्य साधना करें. 

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के करियर और कारोबार लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा. सप्ताह के पूर्वार्ध में सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी. जूनियर के साथ सीनियर भी आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में मनचाही सफलता मिल सकती है. व्यवसाय से जुड़े जातकों को इस दौरान कारोबार में खासा लाभ होगा और वे बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे. भूमि-भवन अथवा वाहन आदि के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है. यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपको इससे संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा.पारिवारिक दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का प्रतिकूल रहने वाला है. इस दौरान अपने संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए आत्मीयजनों की छोटी-मोटी बात को इग्नोर करना बेहतर रहेगा. इस दौरान आप पर पूर्व में किए गये वायदों और आश्वासनों को पूरा करने दबाव बना रहेगा. आपको छोटे-मोटे काम को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. सेहत और संबंध की दृष्टि यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. यदि किसी बात को लेकर स्वजनों या फिर लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही है तो उसे दूर करने के लिए आपको खुद पहल करना चाहिए और चीजों को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाना चाहिए. दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए आपको जीवनसाथी की अपेक्षाओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. 
उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाहा लाभ और सफलता दिलाने वाला साबित होगा. इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको कार्य विशेष में बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को उन्नति और बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी. उपभोक्ता वस्तुओं के व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह बाजार में आई तेजी का वे पूरा लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे. यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना इष्टमित्रों अथवा शुभचिंतकों की मदद से पूरी होती हुई नजर आएगी. सप्ताह के मध्य में आपको पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा. संतान से जुड़ी किसी बड़ी चिंता के दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे. यदि आप विदेश में करियर या कारोबार की तलाश में जुटे हुए हैं तो आपको इस दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल है. आपको इस सप्ताह परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. माता-पिता की मदद एवं आशीर्वाद से आप इस सप्ताह किसी बड़े काम का बीड़ा उठा सकते हैं. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. सेहत सामान्य बनी रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में तीर्थाटन के योग बनेंगे. 
उपाय: श्रीसूक्त का पाठ करें.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों इस सप्ताह किसी भी काम को बगैर सोचे-समझे या फिर कहें जल्दबाजी या दबाव में आकर नहीं करना चाहिए. इसी प्रकार सेहत और संबंध को लेकर भी खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता बनी रहेगी. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कारोबार से जुड़ी कोई भी बड़ी डील करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए और जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों का अनचाही जगह पर ट्रांस्फर हो सकता है या फिर उनके सिर कामकाज से जुड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है. काम की अधिकता के चलते आपका निजी जीवन प्रभावित हो सकता है. अति व्यस्तता के चलते अपने लिए तथा परिजनों के लिए समय न निकाल पाने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा.
सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी की सेहत भी आपकी चिंता का कारण बनेगी. इस दौरान आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. यदि आप लेखन कार्य से जुडे हैं या फिर अध्ययन-अध्यापन कार्य से जुड़े हैं तो आपके सामने कुछेक नई चुनौतियां आ सकती है. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उसका प्रदर्शन करने से बचें. 
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा - पाठ करें.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह समय, धन और उर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा उन्हें बेवजह की दिक्कतों को झेलना पड़ सकती है. सप्ताह की शुरुआत में आपको घर की मरम्मत, सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों की खरीदारी पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है. खर्च की अधिकता के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है. सप्ताह के पूर्वार्ध में बेवजह के कामों के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको अपनी सेहत और खानपान का खूब ख्याल रखने की आवश्कता रहेगी अन्यथा आपको पेट से सबंधित पीड़ा हो सकती है. इस दौरान आप पर घरेलू समस्याओं का दबाव बना रहेगा लेकिन उत्तरार्ध तक आपकी तमाम बड़ी समस्याएं किसी शुभचिंतक की मदद से दूर होती हुई नजर आएंगी. सप्ताह के मध्य में धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. इस दौरान तीर्थाटन के योग बनेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में बहुप्रतीक्षित कार्य के पूरे होने पर आप राहत महसूस करेंगे. नौकरीपेशा वर्ग को प्रमोशन आदि के संबंध में भी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. भाग्योन्नति, प्रमोशन व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. 
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को जल दें.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ढेर सारी शुभता और सफलता लिए हुए है. सप्ताह की शुरुआत से आपके सोचे हुए काम समय पर और मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे. इस दौरान आपको परिवार के किसी प्रिय सदस्य की ओर से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. व्यवसाय में प्रगति की संभावनाएं बढ़ेंगी. पूर्व में किए गये निवेश का लाभ प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी, मार्केटिंग और टारगेट ओरिएटेंड काम करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. मकर राशि के जातकों को कामधंधे में नए प्रस्ताव मिलेंगे. सप्ताह के मध्य में किसी व्यक्ति विशेष की मदद से छात्रों, युवाओं और बेरोजगार लोगों को सही दिशा दिखाई देगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी बड़ी उपलब्धि के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में सीनियर का सहयोग और समर्थन बना रहेगा. इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा नए संबंधों और लाभ को बढ़ाने वाली साबित होगी. सेहत सामान्य रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. यदि आपका कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो उसमें आपको राहत मिल सकती है. आपके विरोधी खुद ही समझौते की पेशकश कर सकते हैं. प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर मिलेंगे. दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बना रहेगा. 
उपाय: व्यक्ति को काले रंग का कंबल दान करें.

कुंभ राशि
बीते हफ्ते के मुकाबले कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा शुभ और ज्यादा सफलता दिलाने वाला रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में रोजी-रोजगार से जुड़ी कोई बड़ी कामना पूरी हो सकती है. सप्ताह की शुरुआत में ही धन की प्राप्ति के योग बनेंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. माता-पिता एवं मित्रों के सहयोग से आप अपने करियर या कारोबार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं सफल साबित होंगी. सप्ताह के मध्य में इष्टमित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षित मदद मिलेगी.
सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात संभव है. जिसकी मदद से किसी बड़ी योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. इस दौरान अकस्मात धन लाभ या बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी. यदि आप विदेश से जुड़ा कार्य करते हैं या फिर विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपके राह में आ रही कोई बड़ी अड़चन इस सप्ताह के अंत तक दूर हो सकती है. प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल है. लव लाइफ में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी. प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मीन राशि
मीन राशि के जातक इस सप्ताह जिस भी दिशा में मेहनत और प्रयास करें, उन्हें उस दिशा में अपेक्षित सफलता और लाभ प्राप्त होता नजर आएगा. कुल मिलाकर इस सप्ताह आपका गुडलक पूरी तरह से काम करेगा. सप्ताह के पूर्वार्ध में आपका अधिकांश समय धार्मिक मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए बीतेगा. इस दौरान आपको प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. सप्ताह के मध्य में मीन राशि के जातकों का मन धर्म-कर्म के काम में खूब लगेगा. इस दौरान आपको तीर्थाटन का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. मीन राशि के उपर उनके गुरु,माता-पिता और सीनियर की पूरी कृपा बनी रहेगी. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको कारोबार में खासा मुनाफा होगा. साझेदारी में व्यसाय करने वालों के लिए समय अनुकूल है. आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने कारोबार को विस्तार देने की योजना पर काम कर सकते हैं. यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की इंट्री हो सकती है. मसलन आपकी किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है. यदि आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह तय हो सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में आर्थिक स्थिति में सुधार होने के बावजूद खर्चों में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. इस दौरान संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी से ऐसा वादा न करें जिसे भविष्य में पूरा कर पाना आपके लिए मुश्किल साबित हो. 
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं.