जयपुर : पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. अब पारा चढ़ेगा. जयपुर में गुरुवार को सुबह कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि दोपहर में तेज धूप खिलने से गर्मी का असर बढ़ा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से अगले दो हफ्ते गर्मी पड़ेगी. इस दौरान पारे में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. जयपुर में दो हफ्ते में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जमकर बारिश हुई. एक हफ्ते में औसत से 142 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई.