राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

साथ ही कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. प्रदेश में 23 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरा छा सकता है. 24 जनवरी से सर्द हवाएं चल सकती हैं. पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर, बाड़मेर, जोधपुर और जालोर में कल अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. 

सबसे अधिक तापमान कल 29.9 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ जिले में दर्ज हुआ. जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, कोटा, जयपुर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर कम हुआ. इन शहरों में कल न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.

 

डीडवाना जिले में भी एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ:
डीडवाना जिले में भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. विक्षोभ के चलते आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. आसमान सुबह से ही घनघोर घटाए छाने लगी है. मौसम विभाग द्वारा कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.