जयपुरः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के हल्की से मध्यम बारिश होगी. साथ ही कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. कल बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में आंधी बारिश की संभावना है.
6 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. बीकानेर संभाग में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है.
राजस्थान में मौसम का मिजाल बदला है. जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई. जयपुर में रातभर रिमझिम के बाद सुबह झमाझम बारिश हुई. लगातार गर्मी के बाद 2 दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की है. जिससे आम जन को राहत की सांस मिली है.