ट्रेनों से मांस सप्लाई का ये कैसा खेल ? मांस सप्लाई के नाम पर फैला रहे गंदगी, जयपुर जंक्शन और पार्सल ऑफिस के बाहर फैलती गंदगी

जयपुर: ट्रेनों से मांस सप्लाई का ये कैसा खेल ? मांस सप्लाई के नाम पर गंदगी फैला रहे है. जयपुर जंक्शन और पार्सल ऑफिस के बाहर गंदगी फैलती हुई नजर आ रही है. डिब्बों में पैकिंग करके मांस भेजा जाता है. ऐसे में प्लेटफार्म और पार्सल ऑफिस के बाहर डिब्बों से खून बहता रहता है. डिब्बों में पैक मांस और बहते खून की दुर्गंध से लोग परेशान होते है. जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. 

रेलवे से जुड़े सूत्रों से अहम जानकारी मिली है. जयपुर से 6 से ज्यादा ट्रेनों के जरिए मांस सप्लाई होता है. बेंगलुरु, चेन्नई और यशवंतपुर मांस भेजा जाता है. मांस की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठ रहे है. आखिर इतना मांस कहां से लाया जाता और जयपुर से बाहर भेजा जाता है. एक और सूत्र ने अहम जानकारी दी. ट्रेनों से भेजे जा रहे मांस के साथ फर्जी दस्तावेज काम में लिए जाते है, क्योंकि मांस सप्लाई का लाइसेंस, स्लाटर हाउस का बिल और पशु चिकित्सक की NOC  फर्जी होती है. ऐसे में क्या रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी करेंगे इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई ?

गाड़ी संख्या 12976 मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बेंगलुरु मांस भेजा जाता है. गाड़ी संख्या 20668 जयपुर यशवंतपुर सुपरफास्ट से मांस भेजा जाता है. चेन्नई के लिए गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयंबटूर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22673 भगत की कोठी मन्नारगुड़ी स्पेशल, गाड़ी संख्या 12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर चेन्नई सुपर फास्ट से मांस की सप्लाई होती है.