Rajasthan: राजनाथ सिंह बोले- जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो लोग सुनते हैं

जोधपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत को पहले "कमजोर" और "गरीबों की भूमि" के तौर पर देखा जाता था, जबकि अब जब देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है, तो लोग उसे सुनते हैं.

जोधपुर के शेरगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्षों में, कोई भी उनके किसी भी कैबिनेट सहयोगी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका. सिंह रैली में मौजूद लोगों से कहा कि जब सरकार देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश कर रही है तो इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के कई देशों को पछाड़कर आगे बढ़ रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.’’

भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करता क्योंकि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था होते हैं, चाहे वह किसी भी पार्टी से हों, उनका सम्मान किया जाना चाहिए . उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों को बख्शीश दे रही है. सोर्स- भाषा