VIDEO: छात्रसंघ चुनावों पर कौन है मौन, और कौन है तैयार, प्रमुख छात्रसंगठन अब एक दूसरे पर कर रहे दोषारोपण, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग विधानसभा से लेकर सड़कों पर उतर आई है छात्रसंगठन एनएसयूआई लगातार छात्रसंघ चुनावों कराए जाने की मांग कर रहा है इसको लेकर एनएसयूआई कई बार प्रदर्शन भी कर चुका है जिसमें छात्रों को लाठी तक खानी पड़ी वहीं एबीवीपी अभी तक पीजी के एडमिशन होने तक का इंतजार कर रहा है एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर जहां हर कोई छात्र चुनाव कराए जाने की मांग कर रहा है वहां एबीवीपी पूरी तरह से चुनावों पर चुप्पी साधे हुए है और अभी तक एबीवीपी ने चुनावों को लेकर अपना रूख स्प्षट नहीं किया है.

- एनएसयूआई ने एबीवीपी पर लगाया आरोप
- छात्रसंघ चुनाव पर एबीवीपी ने साध रखी है चुप्पी
- अभी तक एक भी प्रदर्शन चुनाव की मांग को लेकर नहीं किया
- जबकि इनकी सरकार ने मेनीफेस्टो में शामिल की थी चुनावों कराने की बात
- उच्च शिक्षा मंत्री के बयान  के बाद छात्रशक्ति में दिख रहा आक्रोश

राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब छात्रसंघ चुनाव की मांग जोर पकड़ने लगी है हाल मे ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम मे भी छात्रसंघ चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया,अगर पिछले साल की बात की जाए तो छात्रसंघ चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन 5 अगस्त को जारी किया था और 11 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी गई अभी फिलहाल छात्रसंघ चुनाव में एक महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन छात्रशक्ति लगातार प्रदर्सन कर रही इसके पीछ की मुख्य बजह उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा का बयान जिसमें उन्होने कहा था कि ना तो हमने छात्रसंघ चुनाव कराए थे और ना ही बंद किए थे....बस इसी बयान पर छात्रशक्ति नाखुश हुई और छात्रसंघ चुनाव की मांग अब जोर पकडने लगी है एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने एबीवीपी पर आरोप लगाए है कि खुद एबीवीपी चुनाव नहीं कराने के पक्ष में है क्योकि एबीवीपी की तैयारी नहीं है यहीं कारण है कि अब तक एबीवीपी की ओर से एक  भी प्रदर्शन छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर नहीं हुआ.

- पीजी एडमिशन के बाद एबीवीपी लेगी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपना स्टैंड
- एबीवीपी भी करेगी सरकार से चुनाव कराने की मांग
- एनएसयूआई एक महीने पहले प्रदर्शन कर रही कैंपस का माहौल खराब
- कांग्रेस सरकार के फैसले के बाद एनएसयूआई हो गई थी गायब
- एबीवीपी छात्रसंघ चुनाव करवा कर रही दम लेगी

कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाई थी इस मुद्दे को अब एबीवीपी जमकर भुनाने का काम कर रही है एनएसयूआई के आरोपों पर पलटवार करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण यादव का कहना है कि विद्यार्थी परिषद छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष  में है लेकिन समय आने पर प्रदर्शन किया जाएगा अभी यूनिवर्सिटी में पीजी के एडमिशन तक नहीं हुई उससे पहले कैंपस में प्रदर्शन करके माहौल खराब करने का काम एनएसयूआई कर रही है इनके नेता कांग्रसे की सरकार में छात्रसंघ चुनाव की मांग करने नहीं आए उस वक्त भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर लाठियां खाई और एबीवीपी जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी और छात्रसंघ चुनाव करवा कर रहेगी.

छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग पर अब दोनों ही छात्र संगठन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है फिलहाल गेंद अभी सरकार के पाले में है देखना होगा कि क्या सरकार छात्रों की मांग पर छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाती है या नहीं.