नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव की तस्वीर भी साफ हो गई है. बीजेपी ने पहली बार राज्य में अकेले सरकार बनाई है. BJP ने 147 में से 78 जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इसके बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कवायद तेज हो गई है. कई नामों की चर्चा हो रही.
ऐसे में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर गिरीश मुर्मु के साथ कुछ नवनिर्वाचित विधायकों के नामों की चर्चा है. धर्मेंद्र प्रधान के साथ सुरेश पुजारी, बैजयंत पांडा भी रेस में आगे चल रहे है. हालांकि इसी बीच एक बड़ी खबर भी मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड आज अगले मुख्यमंत्री के पद पर नाम को लेकर निर्णय ले सकता है. कि कौन बनेगा.
वहीं BJD की हार के बाद नवीन पटनायक के नेता विपक्ष बनने की भी चर्चा कर रहे है. बता दें कि बीजेपी को इस बार के 147 विधानसभा सीटों में 78 सीटें जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. साल 2000 से ओडिशा में सत्ता में रही बीजेडी इस बार महज 51 सीटों पर सिमट गई. जबकि कांग्रेस ने 14 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.