नई दिल्लीः जगदीप धनकड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अब नए नाम को लेकर कवायद तेज हो गई है. कि आखिर कौन उपराष्ट्रपति बनेगा. इसी बीच जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शेषाद्रि चारी उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. शेषाद्रि चारी RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र के पूर्व संपादक हैं.
चारी को हिंदी, मराठी, तमिल और अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा ज्ञान है. चारी विदेश मामलों के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं. मूल रूप से शेषाद्रि चारी तमिलनाडु के रहने वाले हैं. शेषाद्रि चारी के चयन से भाजपा "साउथ कार्ड" खेल सकती है. शेषाद्रि चारी के नाम पर भाजपा और RSS में उच्च स्तर पर सहमति के भी संकेत है. अलबत्ता उपराष्ट्रपति नहीं बनने की स्थिति में भाजपा अध्यक्ष की रेस में भी चारी को माना जा रहा है.