IPL Final 2024: आईपीएल के खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी, बैटिंग में दिखेगा तूफान या गेंदबाजी में उड़ेंगे विकेट

नई दिल्लीः केकेआर बनाम हैदराबाद. ये आलम होगा आईपीएल फाइनल मैच का. जिसको लेकर अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज आईपीएल में केकेआर और हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है. जहां एक ओर श्रेयस अय्यर की टोल होगी. तो वहीं दूसरी ओर हिटिंग टीम के कप्तान पैट कमिंस जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. 

मुकाबला खास रहने वाला है. फाइनल मैच में जहां एक तरफ 'कोरबो, लोड़बो, जीतबो' की सोच रखने वाले गंभीर का दिमाग है. तो दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाई कप्तान है जिसने टीम को विजेताओं वाले तेवर दिए है. ऐसे में अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की तो अब तक दोनों टीमें 27 बार आपस में भिड़ी है. जिसमें से हैदाराबाद ने 9 और 18 बार कोलकाता ने बाजी मारी है. इस IPL में लीग मैच में 1 बार और क्वालियफायर-1 में KKR ने हैदराबाद को हराया है. 

वहीं अगर मैच को लेकर पिच रिपोर्ट की बात करें तो MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. यहां अब तक 89 IPL मैच खेले गए. 49 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 35 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते. ऐसे में कहा जा सकता है कि पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 

मौसम की बात करें तो मैच के दौरान 26 मई को चेन्नई में बहुत गर्मी होगी. बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि मैच से एक दिन पहले जरूर बारिश हुई है. लेकिन आज के दिन यहां बादलों और धूप के साथ थोड़ी उमस रहेगी. बारिश की 4% आशंका है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक.