पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार ? नवाज शरीफ और बिलावल ने सरकार बनाने के लिए मिलाया हाथ

नई दिल्ली: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. अब सवाल ये उठ रहा है कि पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार ? इस बीच खबर मिल रही है कि नवाज शरीफ और बिलावल ने सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाया है. 

दोनों दलों के बीच सैद्धांतिक सहमति बनी है. देश की मौजूदा स्थिति और राजनीतिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई. राजनीतिक स्थिरता के लिए संघीय सरकार बनाने पर सहमति बनी है. पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ था. 

इमरान खान की पार्टी PTI ने सर्वाधिक 93 सीटों पर जीत हासिल की. नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को 79 सीटें और PPP को 54 सीटें मिली है. पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए कम से कम 133 सीटों की दरकार है.