जयपुर: वाइल्डलाइफ एस्टीमेशन का कार्य पूर्ण हो गया है. झालाना से उत्साहजनक आंकड़े सामने आए है. झालाना के 11 में से 9 वाटर पॉइंट पर लेपर्ड्स की आमद रही. आमागढ़ में अपेक्षाकृत लेपर्ड्स की संख्या कम रही.
बीड़पापड़ लेपर्ड सफारी में भी 6 से अधिक वाटर पॉइंट्स पर लेपर्ड व दूसरे वन्यजीव दिखे. डीसीएफ वाइल्ड लाइफ विजयपाल सिंह के नेतृत्व में आंकड़ों को संकलित किया जा रहा है. कैमरा ट्रैप के आंकड़ों से वाटर होल एस्टीमेशन के आंकड़ों का मिलान भी किया जाएगा. जयपुर और उसकी पैराफेरी में लेपर्ड्स की संख्या 150 से अधिक होने का अनुमान है.