जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे- Aam Aadmi Party

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे- Aam Aadmi Party

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जब भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होंगे वह ‘‘पूरी ताकत और राजनीतिक शक्ति’’ के साथ उसे लड़ेगी. ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक की अध्यक्षता में यहां हुई पार्टी की एक बैठक में यह फैसला किया गया. पाठक पार्टी के चुनावी रणनीतिकार भी हैं. 

बैठक में ‘आप’ की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रभारी इमरान हुसैन और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्य पाठक ने कहा कि ‘आप’ जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा और पंचायत चुनाव लड़ेगी. ‘आप’ ने बैठक के दौरान पाठक के हवाले से कहा  कि हम जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा और पंचायत चुनाव पूरी ताकत और राजनीतिक शक्ति के साथ लड़ेंगे.

काम और संरचनात्मक विकास की भी समीक्षा की:
पाठक ने ‘आप’ के जम्मू-कश्मीर नेतृत्व से प्रत्येक शहर और गांव में पार्टी का आधार मजबूत करने के प्रयास तेज करने को कहा. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में ‘आप’ के काम और संरचनात्मक विकास की भी समीक्षा की. एक बयान के अनुसार, इस बैठक में ‘आप’ की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व सह-अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर इकाई के सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए. सोर्स-भाषा