नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में SCO की बैठक में हिस्सा लिया. जयशंकर के दौरे से दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर उम्मीद दिखी है. क्या फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट शुरु होगा. विदेश मंत्री पिछले दो दिनों में पाकिस्तान दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत की.
हालांकि दोनों देशों के बीच कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई. सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान क्रिकेट पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है. और पाकिस्तान चाहता है कि भारत भी टूर्नामेंट में खेलने उनके देश आए. हालांकि इसको लेकर फिलहाल तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.
बता दें कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. जिसको लेकर भारत के पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है. कि क्या आखिर टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी. या फिर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाएगा. ऐसे में टूर्नामेंट में भारत के मैच श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजित किए जा सकते है.
क्या फिर शुरु होगा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट ?
— First India News (@1stIndiaNews) October 17, 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा से बढ़ी उम्मीद, पिछले दो दिनों में पाकिस्तान दौरे पर रहे विदेश मंत्री...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/bVrMJWNX3K