जयपुर: सम्मानित लिस्ट में दिव्या मित्तल के नाम से जुड़े प्रकरण में अब अधिकारियों ने तुरंत इस प्रकरण पर प्रसंज्ञान लिया. दिव्या मित्तल का नाम सूची से पृथक किया गया. 18 जनवरी को आई सूची से दिव्या मित्तल का नाम हटाया गया.
सम्मानित लिस्ट में दिव्या मित्तल के नाम से जुड़ा प्रकरण पर फर्स्ट इंडिया से ADG ATS SOG अशोक राठौड़ ने कहा कि सूची के अंत में लिखा गया है, जिसके खिलाफ हो रही है कोई विभागीय जांच या कार्रवाई. उसका नाम सूची से पृथक किया जाएगा. इस सूची के बाद दूसरी सूची जारी की गई. नई सूची में दिव्या मित्तल का नाम नहीं है.
इससे पहले सूची में गिरफ्तार हुई SOG ASP दिव्या मित्तल का नाम था. कल 18 जनवरी को सम्मानित होने के ऑर्डर निकले थे. 27 जनवरी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित करने के आदेश निकाले गए थे. अब अधिकारियों ने तुरंत इस प्रकरण पर प्रसंज्ञान लिया. दिव्या मित्तल का नाम सूची से पृथक किया गया.